आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन के सम्बन्ध में हुयी बैंक अधिकारियों की बैठक

बरेली, 03 दिसंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 13 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसके संबंध में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार सिंह-द्वितीय, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली के दिशा-निर्देशन में, जनपद न्यायालय सभागार, बरेली में समस्त बैंक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का संचालन माननीय अपर जनपद न्यायाधीश श्री रामानन्द, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, बरेली द्वारा किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा बैंक के अधिकारियों को लोक अदालत को सफल बनाने व अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गये तथा ज्यादा से ज्यादा वादों के सफल निस्तारण कराने पर जोर दिया।
अपर जनपद न्यायाधीश श्री उमा शंकर कहार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली ने बताया कि सभी बैंकों से आये अधिकारियों से लोक अदालत में लगाए वादों की जानकारी एकत्र करी, साथ ही चिन्हित किये गये वादों में ज्यादा से ज्यादा नोटिस प्रेषित किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गए।
बैठक में लीड बैंक मैनेजर श्री वी.के. अरोड़ा, केनरा बैंक से श्री अरुण कुमार सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा से श्री आशुतोष, पंजाब नेशनल बैंक से श्री राजन कुमार, उ.प्र. ग्रामीण बैंक से श्री विनोद कुमार, यू.को. बैक से श्री वैभव कुमार, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया से श्री प्रशान्त रंजन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आशुलिपिक श्री दीपक कुमार, लिपिक श्री बालक राम, श्री शुभेन्द्र पाराशरी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक लग रही है विशेष लोक अदालत–
प्राधिकरण सचिव श्री उमा शंकर कहा कि अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया कि जनपद बरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व तीन दिवस की विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लघु आपराधिक वादों के निस्तारण पर जोर दिया जा रहा है। सभी न्यायालयों द्वारा लघु आपराधिक मामलों के निस्तारण के लिए वादों का चयन किया गया है, जिनका सफल निस्तारण किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली सचिव द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि तीन दिवसीय विशेष लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने वादों का सफल निस्तारण कराएं।
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर को लगाया गया है, जो शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोक अदालत का प्रचार कर रहे हैं और आम जनता को लोक अदालत के लाभ बता रहे हैं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
---------------------------------------------------------------------------------------------------


