जिलाधिकारी तथा मा0 महापौर सहित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में राइफल क्लब संचालन के सम्बन्ध में हुई बैठक
बरेली,01अगस्त। जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम सहित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में कल रायफल क्लब संचालन के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अवगत कराया गया कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत रायफल क्लब में भव्य बिल्डिंग बनायी गयी है तथा विभिन्न दूरी की शूटिंग रेंज भी बनकर तैयार है लेकिन इनका संचालन विभिन्न कारणों से नहीं हो पा रहा है। राइफल क्लब का पुनः संचालन किए जाने हेतु समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में विचार विमर्श करने के लिए यह बैठक बुलायी गयी है।

बैठक में सर्व सम्मिति से निर्णय लिया गया कि यथाशीघ्र ही रायफल क्लब का संचालन आरम्भ किया जाए, जिससे जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रैक्टिस करें और विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन कर सकें।
मा0 महापौर ने कहा कि रायफल क्लब का संचालन कार्यकारिणी समिति द्वारा ही किया जाना उचित होगा, राइफल क्लब को चलाने हेतु क्लब को ही दिया जाए, जिससे लोग न्यूनतम शुल्क पर उसका प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि तत्कालीन समय पर जो टेण्डर में जो चीजें बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गयी थी वह सभी बन गयी है समय के साथ वर्तमान में कुछ कमियां महसूस हो रही हैं उसे निकट भविष्य में स्मार्ट सिटी या रायफल क्लब द्वारा स्वयं दूर कराया जाएगा।


बैठक में कार्यकारिणी समिति ने कहा कि राइफल क्लब की जमीन क्लब की है, हथियार भी राइफल क्लब के हैं। ऐसे में किसी एजेंसी द्वारा रायफल क्लब का संचालन नहीं कराया जाना चाहिए। स्मार्ट सिटी द्वारा कार्य कराया गया है और भविष्य में भी नगर निगम से सहयोग प्राप्त कर और अच्छी सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा।
जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही राइफल क्लब का पूरी कार्यकारिणी समिति के साथ निरीक्षण कर क्लब के पुनः संचालन की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, अपर नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी सदर सहित जिला सचिव कमल सेन, भवन सचिव धीरज सिंह, कार्यालय सचिव केपी त्रिपाठी, कोच/संरक्षक आदेश कुमार दीक्षित, सदस्य कार्यकारिणी जगजीत सिंह जुनेजा, दिलीप कुमार उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट