भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सदस्य(प्रशासन) एवं मंडलायुक्त ने बरेली मण्डल में संचालित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की करी समीक्षा

बरेली, 08 नवंबर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सदस्य(प्रशासन) विशाल चौहान एवं मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी की अध्यक्षता में बरेली मण्डल में संचालित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में रोड निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता एवं समयबद्धता को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सदस्य(प्रशासन) ने जिलाधिकारी बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर को निर्देशित किया कि मण्डल के अंतर्गत जिन मार्गों पर निर्माण कार्य लंबित हैं, उन्हें वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पूर्व हर हाल में पूरा करा लिया जाए, ताकि आवागमन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।
उन्होंने विशेष रूप से जिलाधिकारी पीलीभीत को निर्देश देते हुए कहा कि बरेली-पीलीभीत मार्ग पर बड़ी संख्या में पेड़ अब भी अवशेष हैं, जिन्हें हटाए बिना निर्माण कार्य बाधित है। इस पर उन्होंने शीघ्र वृक्षों की कटान कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सदस्य(प्रशासन) ने समस्त जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जहां सड़क निर्माण पूर्ण हो चुका है, वहां संबंधित भूमि का म्यूटेशन कार्य अविलंब कराया जाए, जिससे सड़क विधिवत हस्तांतरित होकर सुचारू रूप से उपयोग में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें न लगने या खराब होने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। इस पर उन्होंने स्ट्रीट लाइटों को तत्काल लगवाने और खराब लाइटों को शीघ्र ठीक कराए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को सप्ताह में एक बार प्रगति समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए, ताकि लंबित कार्यों की स्थिति स्पष्ट बनी रहे और समय पर सुधार कराया जा सके। कार्यों को पूर्ण करने की जो समयावधि निर्धारित है उसी तयशुदा समय में कार्यों को पूर्ण करवाया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह, जिलाधिकारी पीलीभीत ज्ञानेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी बदायूं अवनीश राय, जिलाधिकारी शाहजहांपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

