Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बहराइच: ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ नियम को हटाने की मांग, डीएम और एसपी को सौंपा ज्ञापन

बहराइच: 26 जनवरी से जिले में लागू किए गए ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ नियम को लेकर विवाद उठ रहा है। इस नियम के तहत हेलमेट पहनकर न आने पर वाहन चालकों को पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जा रहा है, जो कि आवश्यक वस्तु की श्रेणी में आते हैं। इस पर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से इस नियम पर पुनः विचार करने की अपील की है।

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन बहराइच/श्रावस्ती के महामंत्री मोहम्मद मेराज के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी बुधवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी से मिलने पहुंचे और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रतिनिधियों ने इस नियम का स्वागत किया, लेकिन कहा कि इससे पेट्रोल पंपों पर विवाद बढ़ रहा है।

संघ के सदस्यों ने बताया कि हेलमेट न पहनने पर पेट्रोल न देने के कारण झड़प की स्थितियां बन रही हैं, और यह समस्या जिले के 113 पेट्रोल पंपों पर 26 जनवरी से उत्पन्न हो रही है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इस नियम को हटाकर बाइक चालकों को जागरूक किया जाए, और पेट्रोल पंपों पर जागरूकता के लिए बैनर लगाए जाएं। इसके साथ ही, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा कार्रवाई की भी मांग की।

ज्ञापन सौंपने के बाद, सभी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह को पांच सूत्रीय ज्ञापन देकर ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ नियम को रोकने और अन्य वैकल्पिक उपायों पर विचार करने की अपील की। इस दौरान शहर के सभी पेट्रोल पंप संचालक भी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------