बिजनेस

Meta ने 23 साल के भारतीय इंजीनियर को दिया 3.6 करोड़ का ऑफर, जॉब आफर को हासिल करने बारे दी जानकारी

नई दिल्ली: 23 साल के भारतीय आईटी इंजीनियर को सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने 23 साल के भारतीय आईटी इंजीनियर को 3.6 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर किया है। 23 साल का यह इंजीनियर अब मेटा में एडवर्टाइजिंग रिसर्च टीम में काम करेंगे।

भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनोज टूमू ने रिवील किया कि उसे कैसे उसे 4 लाख डॉलर यानि भाररीय रुपयों के मुताबिक लगभग 3.6 करोड़ रुपये) का जॉब ऑफर हुआ है। मनोज टूमू ने बताया कि वो मेटा के मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर मार्केटिंग रिसर्च टीम का हिस्सा बनेंगे। टेकी ने बताया कि वो इस बात से उत्साहित है कि मेटा ने 4 लाख डॉलर का जॉब ऑफर किया है। उसने जून में इस ऑफर के लिए अमेजन से रिजाइन किया था। टेकी ने अमेजन छोड़ने की वजह को बताते हुए कहा कि उसने वहां काफी कुछ सीखा है। वो मेटा में और भी रोमांचक काम करने को लेकर उत्साहित है।

मनोज ने एआई के फील्ड में जॉब सर्च करने वालों को टिप्स देते हुए बताया कि इस जॉब के टाइटिल में कई तरह से वेरिएशन्स देखने को मिलते हैं, जैसे कि रिसर्च साइंटिस्ट, अप्लाइड साइंटिस्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर या मशीन लर्निंग इंजीनियर, जो कंपनियों पर निर्भर करता है। इसके अलावा टेकी ने यह भी कहा कि जो लोग एआई और मशीन लर्निंग फील्ड में उतरना चाहते हैं उनको कॉलेज के दौरान इनमें इंटर्नशिप के लिए कोशिश करनी चाहिए। साथ ही, टेकी ने यह भी एडवाइस दिया कि कम सैलरी वाले इंटर्नशिप भी मशीन लर्निंग में करियर बनाने वालों के लिए लाभदायक हो सकते हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------