Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मिर्जापुर डबल मर्डर: प्रॉपर्टी विवाद में सौतेले बेटे ने मां और भाई की बेरहमी से हत्या, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर खुला राज


उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक दहला देने वाला डबल मर्डर सामने आया। सौतेले बेटे राहुल गुप्ता ने अपनी मां उषा गुप्ता (62) और भाई आयुष गुप्ता (32) की हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को नष्ट करने की योजना बनाई गई थी। मां के शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर नहर में फेंका गया, जबकि भाई के शव को जलाने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली से भाई का शव गिर गया और मामला सार्वजनिक हो गया।

भीड़ ने किया मामले का खुलासा
ट्रैक्टर-ट्रॉली से शव गिरते ही मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को वाहन सहित भागते देखा। भीड़ ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मदद की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार और ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ राहुल गुप्ता को हिरासत में ले लिया।

हत्या की वजह: प्रॉपर्टी विवाद
पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि पिता प्रेमचंद गुप्ता की मृत्यु के बाद संपत्ति विवाद शुरू हुआ। वह आरोप लगा रहा था कि उसकी सौतेली मां उषा गुप्ता ने उसे संपत्ति से बाहर किया। चंदौली में रहने वाले पिता के भाई ने कुछ संपत्ति बेच दी, जिससे राहुल का विवाद और बढ़ गया। इसी प्रॉपर्टी विवाद के चलते उसने मां और सौतेले भाई की हत्या की।

घटना का क्रम
राहुल ने धारदार हथियार से मां और भाई का गला काटकर हत्या की। मां के शव को नहर में फेंक दिया गया। भाई का शव ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिर गया, जिसे राहगीरों ने देखा और शोर मचाया। आरोपी मौके से भाग गया, लेकिन पुलिस ने तुरंत दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई
एसपी नक्सल मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेल गांव में यह हत्या हुई। मृतकों के शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम घटनास्थल और नहर पर शव की खोज में जुटी हुई है और आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------