Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय को टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग 2025 में प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त

बरेली, 20 जून। “महामहिम राज्यपाल महोदया के कुशल मार्गदर्शन, आशीर्वाद, राजभवन के सम्मानित अधिकारियों तथा महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के समर्पित सहयोगियों के सहयोग से हमने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू), बरेली को *टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इम्पैक्ट रैंकिंग 2025* में *1001–1500* के बैंड में स्थान प्राप्त हुआ है। यह वैश्विक मानक संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में विश्वविद्यालयों के योगदान का आकलन करता है,”यह उदगार रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.पी.सिंह ने लखनऊ ट्रिब्यून से विशेष साक्षात्कार में ब्यूरो चीफ अखिलेश चन्द्र सक्सेना से विश्वविद्यालय के गौरव को साझा करते हुए किये।

*THE इम्पैक्ट रैंकिंग* दुनिया भर के *2,500 से अधिक विश्वविद्यालयों (130 देशों)* का मूल्यांकन करती है, जिसमें सभी *17 एसडीजी* शामिल हैं, जैसे स्वच्छ जल, जलवायु कार्रवाई, जिम्मेदार खपत, समानता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।

यह मान्यता एमजेपीआरयू के निम्नलिखित प्रयासों को दर्शाती है:
– सतत विकास से जुड़े शोध,
– संसाधन एवं परिसर प्रबंधन के माध्यम से संरक्षण,
– स्थानीय एवं क्षेत्रीय प्रभाव पर केंद्रित समुदायिक पहल,
– एसडीजी को समर्थन देने हेतु छात्रों को तैयार करने वाली उन्नत शिक्षण पद्धतियाँ।

एमजेपीआरयू वर्ष 2025 में मूल्यांकित *2,526 संस्थानों* में शामिल है, जो कई एसडीजी पर खरे उतरने की अपनी क्षमता को प्रदर्शित करता है। यह रैंकिंग शोध उत्पादन, परिसर पहल, सामुदायिक कार्यक्रम और शैक्षणिक गुणवत्ता के व्यापक मूल्यांकन पर आधारित है। *1001–1500 के बैंड* में स्थान प्राप्त करना एमजेपीआरयू को वैश्विक स्तर पर *शीर्ष ~61–85%* में रखता है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रगति और विश्वसनीयता का संकेत देता है।

एमजेपीआरयू के कुलपति प्रो. कृष्ण पाल सिंह ने कहा:
“यह रैंकिंग सतत विकास, समावेशी शिक्षा और सामाजिक सहभागिता के प्रति हमारे अटल समर्पण का प्रमाण है। यह एमजेपीआरयू की वैश्विक प्रासंगिकता और समुदायिक उत्थान की दिशा में यात्रा को उजागर करती है।”

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट