अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में आबकारी विभाग की नारकोटिक्स की मासिक बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 28 जुलाई।अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे की अध्यक्षता में कल आबकारी विभाग की नारकोटिक्स की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अफीम की जनपद में अवैध तस्करी रोकने हेतु सैटेलाइट, आंवला व फरीदपुर में सम्बंधित पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों की जांच करने तथा रेलवे जीआरपी को रेलवे स्टेशन पर सादी वर्दी में जीआरपी लगाकर चेकिंग कराये जाने, चेकिंग टीम में महिला पुलिसकर्मियों को भी रखने के निर्देश दिये गये।
वन विभाग को निर्देश दिये गये कि वनीय क्षेत्र में कहीं अफीम की अवैध खेती तो नहीं हो रही है इसकी जांच करायें साथ ही जिला कृषि अधिकारी को भी कृषि भूमि पर अफीम की अवैध खेती की जांच कराने के निर्देश दिये गये।
बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने और बच्चों के बैग आदि की चेकिंग भी कराये जाने के निर्देश दिये गये।
समाज कल्याण अधिकारी को नशा मुक्ति केन्द्रों की चेकिंग कराने के निर्देश दिये गये कि कोई अवैध केन्द्र संचालित तो नहीं हैं। ड्रग इंस्पेक्टर को मेडिकल स्टोर की चेकिंग कर प्रतिबंधित दवाओं का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या लेकर आने के निर्देश दिये गये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक क्राइम, जिला आबकारी अधिकारी, जिला नारकोटिक्स अधिकारी तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट