उत्तर प्रदेश

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 17 अक्टूबर। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में खंड शिक्षा अधिकारियो को पीएम श्री स्कूलो का विजिट कर निरीक्षण रिपोर्ट बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने तथा बेसिक शिक्षा कार्यालय में उनका संकलन कराये जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में निर्देश दिये गये कि स्मार्ट क्लास सभी विद्यालयों पर सक्रिय हैं इसका सर्टिफिकेट अगले एक सप्ताह में दिया जाये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि विद्यालयों की स्मार्ट क्लासों के माध्यम से बच्चों को डेंगू/मलेरिया की रोकथाम सम्बन्धी कंटेंट दिखाया जाये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि समस्त ए0बी0एस0ए0 कार्यालय पर आधार किट उपलब्ध है, जिसमें से 10 सक्रिय तथा 20 अक्रियाशील हैं उन्हें भी अनिवार्य रुप से सक्रिय किया जाये।

बैठक में एम0डी0एम0 में उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति, विद्यालय निरीक्षण, निपुण परीक्षा तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शेरगढ़ में कार्य आरम्भ कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------