Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

विशेष किशोर पुलिस ईकाई व एएचटी की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

रायबरेली: आज अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रायबरेली की अध्यक्षता में थाना ए0एच0टी0 व विशेष किशोर पुलिस ईकाई जनपद रायबरेली द्वारा जनपद के समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी, सहायक महिला बाल कल्याण अधिकारी व अन्य विभागों अपर जिला जज प्रथम, CWC, वन स्टॉप सेंटर, किशोर न्याय बोर्ड, चिकित्सा विभाग, जिला प्रोबेशन कार्यालय, श्रम विभाग एवं जनपद मे संचालित विभिन्न NGO संगठनो के पदाधिकारी गण से समन्वय स्थापित कर आज दिनांक-26.03.2025 को रिजर्व पुलिस लाईन रायबरेली के सभागार में किशोर न्याय अधिनियम-2015 की धारा-107 के अन्तर्गत गठित विशेष किशोर पुलिस ईकाई व ए0एच0टी0 की मासिक समीक्षा बैठक मे किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 आदि के संबन्ध में प्रशिक्षण दिया गया एवं विवेचना के दौरान आने समस्याओं आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी ।जिसमे महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध मे उपस्थित सभी अधिकारी /कर्म0गणों को अवगत कराया गया कि बालश्रम, बालभिक्षावृत्ति की रोकथाम बाल विवाह व गुमशुदा बालक/ बालिका के सम्बन्ध मे शासन द्वारा जारी आदेश निर्देशों के अनुपालन में की जाने वाली प्रक्रिया, पुलिस रेस्पान्स, व्यवहार व सपोर्ट पर्सन व सीडब्लूसी से समन्वय स्थापित कर सूचना आदान प्रदान करने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी तथा जनपद में गुमशुदा बच्चो के पंजीकृत व लम्बित केसों की स्थिति व कार्यवाही के बारे में जानकारी की गयी व लम्बित केसों का जल्दी निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये व जनपद में पोस्कों के प्रकरण पर थानावार चर्चा की गयी जे0जे0 एक्ट से सम्बन्धित आदेश निर्देशों एंव जागरूकता के अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद में वृहद स्तर पर कार्ययोजना बनाते हुए बाल श्रम व बाल भिक्षावृति के संबंध में जागरुकता व रेस्क्यू अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया एवं गोष्ठी में अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, अपर सत्र न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य ,किशोर न्याय बोर्ड सदस्य मीनू श्रीवास्तव, सीडब्ल्यूसी सदस्य मिलिंद द्विवेदी, प्रभारीअध्यक्ष /सदस्य पूनम सिंह,सेंटर मैनेजर आस्था सोनकर, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी,अभियोजन अधिकारी,मानव तस्कर रोधी पुलिस इकाई प्रभारी एस एच ओ अरविंद सिंह,आरक्षी रविंदर ,महिला आरक्षी संगीता मिश्रा आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------