Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 13 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मानक के अनुरूप वसूली किये जाने, राजस्व वादों का समय से निस्तारण करने, विरासत दर्ज करने की स्थिति में सुधार लाने, सीएम डैशबोर्ड पर अच्छी रैंकिंग को बनाये रखने, स्वामित्व, घरौनी, ई-खसरा, निर्विवाद उत्तराधिकार आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में धारा-116, धारा-34 व धारा-67 आदि की समीक्षा की गयी और निर्देश दिये गये कि तीन से पांच वर्ष पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराये जायें। और जो वाद निस्तारित हों गए हैं उनका परवाना जारी किया जाये।

बैठक में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत कार्य में गति लाये जाने एवं मानकों का भी विशेष रुप से ध्यान रखने के निर्देश दिये गये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि जो आरसी चिन्हित नहीं हो पा रही हैं सम्बंधित व्यक्ति का नाम व पता आदि नहीं मिल रहा है तो उसे वापस कर दिया जाये।

बैठक में फार्मर आईडी बनाये जाने के कार्य की भी समीक्षा की गयी। सीएम डैशबोर्ड पर अच्छी रैंकिंग को बनाये रखने हेतु अपेक्षित कार्य तय सीमा में किये जाने के निर्देश दिए गए, जिससे जनपद कि स्थिति प्रदेश स्तर बेहतर बनी रहे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक आशीष कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------