Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मुरादाबाद: प्रेमी ने नहीं उठाया फोन, नाराज प्रेमिका ने दी जान… प्रेमी ने भी फांसी लगाई

मुरादाबाद, मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। करीब तीन घंटे बाद प्रेमी ने भी खुदकुशी कर ली। इस घटना से दोनों परिवारों में मातम छा गया।

फोन कॉल को लेकर हुआ विवाद, प्रेमिका ने उठाया आत्मघाती कदम

एकता कॉलोनी निवासी आकाश शर्मा (23) और प्रकाश नगर की रहने वाली नन्नू माइकल (18) के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों की 13 मार्च को शादी तय थी। बताया जा रहा है कि आकाश अपने परिवार में शादी समारोह की वजह से व्यस्त था और प्रेमिका का फोन नहीं उठा रहा था।

बुधवार दोपहर जब उसने फोन रिसीव किया, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद नन्नू अपने घर गई और दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे से लटककर जान दे दी। जब परिजनों ने उसे फंदे से लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया।

प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने भी दी जान

परिवारवालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब प्रेमी आकाश को इस घटना की जानकारी मिली, तो वह भी अस्पताल पहुंचा। वहां युवती के परिजनों से उसकी बहस हो गई।

इसके बाद शाम करीब पांच बजे आकाश ने भी अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने उसे फंदे से लटका देखा, तो तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि युवक-युवती की आत्महत्या की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में फोन कॉल को लेकर विवाद की बात सामने आई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------