उत्तर प्रदेश

माoमंत्री पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने निर्माणाधीन यूनानी मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

 

बरेली, 23 सितम्बर। मा0 मंत्री पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग ओम प्रकाश राजभर का विगत दिवस जनपद बरेली में भ्रमण व निरीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

मा0 मंत्री जी ने सर्वप्रथम हजियापुर में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत निर्माणाधीन यूनानी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मा0 मंत्री जी ने पाया कि यूनानी मेडिकल कॉलेज वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत हुआ था। यूनानी मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु कुल स्वीकृत धनराशि 129 करोड़ के सापेक्ष कार्यकारी संस्था के साथ 113 करोड़ रुपए का अनुबंध किया गया था अनुबंध धनराशि के सापेक्ष 97 करोड़ रुपए कार्यदायी संस्था को प्राप्त हुए थे, जिसके सापेक्ष प्राप्त 97 करोड़ का उपभोग कर लिया गया है तथा अवशेष धनराशि कार्यदायी संस्था को अभी प्राप्त नहीं हुई।

उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बाह्य विद्युत कनेक्शन में 07 करोड़ की धनराशि का व्यय आ रहा है। निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण ने निर्देश दिए हैं कि विद्युत कनेक्शन के उपरांत ही अवशेष धनराशि संस्था को प्राप्त करायी जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने अवशेष धनराशि को प्राप्त कराने हेतु माननीय मंत्री जी को पत्र उपलब्ध कराया, जिस पर माननीय मंत्री जी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही अवशेष धनराशि संस्था को प्राप्त कर दी जाएगी, जिससे यूनानी मेडिकल कॉलेज को जन उपयोगी बनाया जा सके तत्पश्चात माननीय मंत्री जी के द्वारा यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।

उक्त के उपरांत मा0 मंत्री जी विकासखंड बिथरी चैनपुर के मॉडल ग्राम पंचायत भरतौल पहुंचे और वहां 15वां वित्त आयोग से निर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। तत्पश्चात पंचायत भवन जाकर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों को अन्न प्राशन कराया। पंचायत घर स्थित लाइब्रेरी व जन सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि पंचायत सचिवालय में एक ही छत के नीचे विभिन्न योजनाओं जैसे-पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड आदि बनवाने की सुविधा प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि पंचायत विभाग द्वारा गांवों में आर0आर0सी0 सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं जहां गांव के घर-घर से कूड़ा एकत्र कर लाया जायेगा और उसका प्रयोग खाद आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गरीबी हटाने हेतु प्रत्येक गांव में 10-25 ऐसे परिवारों का चयन किया जाये कि जिन्हें अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसे परिवारों को समस्त योजनाओं का लाभ देकर गरीबी रेखा से ऊपर लाया जायेगा। मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिये कि ग्राम भरतौल में चौपाल लगाकर गांव की समस्याओं का गांव में ही समाधान किया जाये। उक्त के उपरांत मा0 मंत्री जी विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय सर्किट में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक करी।

निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रोजेक्ट मैनेजर, ग्राम प्रधान सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------