Top Newsराज्य

MP : CM मोहन ने युवाओं को बांटे चेक, दिए सवालों के जवाब; कहा- अतीत से सीखना जरूरी

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के जन-कल्याण पर्व के तहत 16 दिसंबर को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने कई युवाओं को स्व-रोजगार के लिए चेक (Cheques) प्रदान किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा भविष्य की उड़ान भर रहे हैं. युवा ने मन में संकल्प लिया है कि जो मैंने सोचा है उसे निश्चित रूप से हासिल करके दिखाऊंगा. हमारे युवा बधाई के पात्र हैं. उन्होंने अलग-अलग प्रकार के स्टार्टअप और इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से बड़ा काम किया है. मैं उच्च शिक्षा विभाग को भी बधाई देना चाहता हूं.

सीएम यादव ने कहा कि हमारे देश में धन कमाने वालों की कमी नहीं रही. परमात्मा ने देश को सबकुछ दिया. लेकिन, नेतृत्व की कमी की वजह से इस देश ने लगभग 800 से 1000 साल की गुलामी सही. लोग हमारा धन लूट के ले गए. हमें अतीत से सीखना चाहिए कि भविष्य में इस तरह का कोई घटनाक्रम न हो और देश गुलाम ने बने. हमें इसका संकल्प लेना चाहिए. भविष्य में आपको वोट करने का मौका मिलेगा. इस मौके को चूकना नहीं. इसका सदुपयोग करना और देश के लोकतंत्र में हिस्सा लेना.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------