Top Newsराज्य

MP : भोपाल में मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर की पानी की बौछार, आंसू गैस छोड़े

भोपाल : मध्य प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, नर्सिंग घोटाला सहित अन्य मामलों को लेकर युवा कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस के बड़े नेता सड़कों पर उतरे। मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को रोकने के लिए बैरिकेट्स लगाए गए और वॉटर कैनन भी छोड़ी गई।

युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को भोपाल में ‘अब युवक करेगा क्रांति’ कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के साथ पोस्टकार्ड सौंपने का ऐलान किया था। इसी के तहत प्रदेश भर के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहे पर इकट्ठा हुए। कार्यकर्ता रोशनपुरा से आगे बढ़े तो उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका तो वे बैरिकेड्स पर चढ़ गए।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बढ़ते काफिले पर पुलिस ने पानी की बौछारें कर उन्हें आगे जाने से रोका। कुछ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। वाटर कैनन छोड़े जाने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई। पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ना पड़े।

युवा कांग्रेस ने क्या हुआ तेरा वादा अभियान के तहत युवाओं से पत्र लिखवाये थे। इन पत्रों को भी मुख्यमंत्री को सौंपने की योजना का ऐलान किया गया था। इन पत्रों में युवाओं ने सरकार से नौकरी दिए जाने के वादे पर सवाल किया है। लाडली बहनों को आवास देने, नर्सिंग घोटाले के आरोपियों को सजा दिलाने और किसानों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) से जुड़े सवाल थे। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------