मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को बड़ा झटका, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भारत प्रत्यर्पण पर रोक की याचिका खारिज
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्यर्पण को रोकने की याचिका खारिज कर दी है। इससे भारत सरकार के लिए राणा को सौंपे जाने का रास्ता साफ हो गया है।
भारत प्रत्यर्पण की आखिरी कोशिश नाकाम
तहव्वुर राणा इस समय अमेरिका की जेल में बंद है, और भारत सरकार काफी समय से उसके प्रत्यर्पण का प्रयास कर रही थी। हाल ही में इसे ग्रीन सिग्नल भी मिला था। हालांकि, राणा ने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि भारत में उसे प्रताड़ना का सामना करना पड़ सकता है, जिससे उसकी जान को खतरा हो सकता है। लेकिन अदालत ने उसकी इस अपील को ठुकरा दिया, जिससे मुंबई हमले के आरोपी को बड़ा झटका लगा है।
26/11 हमले में राणा की भूमिका
2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले को पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया था, जिसमें 166 निर्दोष नागरिकों सहित 175 लोगों की मौत हुई थी और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हमले में 10 आतंकी शामिल थे, जिनमें से सिर्फ अजमल कसाब को ज़िंदा पकड़ा गया था। कसाब को 2012 में फांसी दे दी गई थी। तहव्वुर राणा पर इस हमले की साजिश में शामिल होने और आतंकियों को समर्थन देने का गंभीर आरोप है।
अब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राणा के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है, जिससे 26/11 के पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद और मजबूत हो गई है।