104वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नैनीताल बैंक लखनऊ स्टाफ ने आरम्भ किया वृक्षारोपण अभियान
लखनऊ, 8 जुलाई । नैनीताल बैंक लखनऊ शाखा के कर्मचारियों ने आगामी 104वें स्थापना दिवस(31जुलाई 2025) के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर 104 पौधे लगाए गए।
अभियान का नेतृत्व श्री निर्मल जोशी, सुमित तिवारी, साहिल खान, किशोर शुक्ला, विजय एवं संतोष पाल ने किया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना एवं सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम में नीम, पीपल जैसे देशी वृक्षों का रोपण किया गया, जो बैंक की सतत विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। लखनऊ से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट