उत्तर प्रदेश

लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाएगा ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस‘‘

 

बरेली, 24 अक्टूबर। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने अवगत कराया है कि शासन के आदेशों के क्रम में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर 2024 को ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस‘‘ के रुप में मनाया जायेगा।

उक्त के अन्तर्गत प्राइमरी विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की रैली निकाली जायेगी। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर समस्त विद्यालयों के छात्रों के ‘स्लोगन‘ का स्टेडियम में संकलन होगा। जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण तथा वृद्ध व कुष्ठ आश्रम में भोजन आदि वितरण किया जायेगा। सरदार बल्लभ भाई पटेल का व्यक्तिगत एवं कृतित्व विषय पर राजकीय इण्टर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। विकास भवन में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------