नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट की बिहार के गवर्नर श्री आरिफ मोहम्मद ख़ान साहेब से मुलाक़ात
लखनऊ : नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने बिहार के गवर्नर श्री आरिफ मुहम्मद ख़ान साहेब से मुलाक़ात करके अपनी नेक ख्वाहिशात का इज़हार किया और उन्हें बिहार के गवर्नर के पद पर फ़ायेज़ होने की मुबारकबाद दी
। नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा ने उन्हें एक गुलदस्ता और एक किताब उनकी ख़िदमत में पेश की। नवाबज़ादा रज़ा ने आगे बताया कि गवर्नर आरिफ़ मोहम्मद ख़ान से मुलाक़ात करके उन्हें बेहद मुसर्रत हुई और उनसे कई मौज़ू पर बात चित हुई ।यह मुलाक़ात क़रीब आधे घंटे तक चली।

---------------------------------------------------------------------------------------------------
