राज्य

एनसीसी बास्केटबॉल चयन परीक्षण- 2025

 

 

 

लखनऊ, 29 अगस्त 2025

एनसीसी बास्केटबॉल चयन परीक्षण का सफल आयोजन 28 अगस्त 2025 को 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी लखनऊ द्वारा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल (डॉ.) दिनेश कुमार पाठक के सक्षम नेतृत्व और मार्गदर्शन में किया गया। इस आयोजन में लखनऊ की 19, 20, 63, 64 और 67 एनसीसी बटालियनों से आए विभिन्न महाविद्यालयों के सीनियर एवं जूनियर विंग के कैडेटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह परीक्षण सेंट एग्नेस लोरेटो डे स्कूल लखनऊ में आयोजित किए गए, जिसने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी खेल-कौशल और अनुशासन प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया। पूरे चयन प्रक्रिया का संचालन और प्रबंधन लेफ्टिनेंट (डॉ.) सरिता सिंह और श्री आरसी केरोबिन द्वारा सावधानीपूर्वक एवं निष्पक्षता से किया गया। इस अवसर पर हवलदार रुद्र साहू, सुश्री शालिनी, जीसीआई और सी.टी.ओ. भाव्या सिंह भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

चयनित कैडेट अब आगामी बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में लखनऊ ग्रुप एनसीसी का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो एन. एनसीसी द्वारा विकसित टीमवर्क, समर्पण और उत्कृष्टता की भावना को दर्शाता है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------