राजनीति

चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगी NDA, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, फैसला बाद में!

बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सस्पेंस बढ़ता जा रहा है। बीजेपी नेता यह तो साफ कर रहे हैं कि चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसका फैसला बीजेपी का संसदीय बोर्ड और एनडीए के सभी सहयोगी दल मिलकर करेंगे। उन्होंने इसे भाग्य के हवाले करते हुए कहा, “सब ऊपर वाला करता है।” वहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं।

दूसरी ओर, जेडीयू सांसद दिलेश्वर कामैत ने दावा किया कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा। उन्होंने विपक्ष, खासकर राजद और तेजस्वी यादव के बयानों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी बिहार की राजनीति में कोई अहमियत नहीं बची है। कामैत ने भरोसा जताया कि 2025 में एनडीए बहुमत हासिल करेगा और राजद पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

यह राजनीतिक हलचल नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के हालिया बयान के बाद तेज हुई है। अपनी मां मंजू सिन्हा की जयंती के मौके पर उन्होंने उम्मीद जताई कि एनडीए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाएगा और उनकी अगुवाई में फिर सत्ता में वापसी करेगा। हालांकि, जब उनसे उनकी खुद की राजनीतिक एंट्री को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे टालते हुए कहा, “अरे छोड़िए।”

कुल मिलाकर, बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर सहमति दिख रही है, लेकिन मुख्यमंत्री पद का अंतिम फैसला एनडीए की रणनीति और बीजेपी के संसदीय बोर्ड पर निर्भर करेगा। आने वाले दिनों में यह सियासी पेच और दिलचस्प मोड़ ले सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------