Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

नाग पंचमी पर सरयू में स्नान करते समय डूबा युवक, मचा कोहराम, गोरखपुर से बुलाई गई NDRF टीम

यूपी के अंबेडकरनगर में नाग पंचमी के अवसर पर स्थानीय थाना क्षेत्र के रामबाग घाट पर सरयू नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक गहरे पानी में डूब गया। घटना के बाद कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन द्वारा डूबे युवक की तलाश नदी में स्थानीय लोगों तथा गोताखोरों की मदद से कराई जा रही है। युवक की तलाश के एनडीआरएफ गोरखपुर की टीम को बुलाया जा रहा है।

बताया जाता है कि आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के सहजरपुर गांव निवासी नितिन जायसवाल पुत्र स्व धर्मेंद्र जायसवाल उम्र लगभग 19 साल थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के गनपतपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था। मंगलवार को सुबह वह अपने नाना सद्दन जायसवाल व नानी सहित अन्य परिजनों के साथ नागपंचमी के अवसर पर रामबाग घाट पर पूजा अर्चना के लिए गया था। जहां पर सरयू नदी में आठ बजे अन्य लोगों के साथ नितिन जायसवाल भी नदी में स्नान कर रहा था। इसी दौरान नितिन गहरे पानी में डूबने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन पानी के तेज बहाव और गहराई के कारण सफल नहीं हुए।

नाग पंचमी पर्व पर नवयुवक के डूबने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव, मौके पर पहुंचे और डूबे युवक की तलाश करवाने में जुट गए। सूचना पाकर मौके पर उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह धामी नायब तहसीलदार हुबलाल, तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव तहसीलदार राजस्व निरीक्षक दिलीप चौधरी, लेखपाल धर्मेंद्र वर्मा आदि मौके पहुंचे और डूबे युवक की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों की सहायता से तलाशी अभियान चलाया लेकिन युवक का पता नहीं चला। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने पर डूबे युवक की मां और बड़ा भाई चंदन जायसवाल भी नदी पर पहुंचे। उनका रो रो कर बुरा हाल है। उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह धामी ने बताया युवक की तलाश के लिए गोरखपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है। मौके पर तलाशी अभियान जारी है।