Uncategorized

सहारनपुर के पास किसी ने पेंड्रोल क्लिप निकालकर ट्रैक पर रखा, बड़ा ट्रेन हादसा होने से बचा

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में गुरुवार रात सरसावा के पास रेलवे ट्रैक (Railway track near Sarsawa) पर बड़ा हादसा होने से बच गया। किसी ने पेंड्रोल क्लिप (Pendrol Clip) निकालकर ट्रैक पर ही रख दिए। सूचना मिलते ही अंबाला से लेकर दिल्ली मुख्यालय तक हड़कंप मच गया। इसके चलते मालगाड़ी (Goods train) समेत अन्य गाड़ियां कुछ देर के लिए रोकनी पड़ीं। विभाग इस बात की जांच करा रहा है कि यह शरारत थी या साजिश। आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सरसावा रेलवे स्टेशन क्षेत्र के खंभा नंबर-199 के पास रेलकर्मियों ने रूटीन चेकिंग के दौरान देखा कि ट्रैक को जोड़ने वाली तीन-चार पेंड्रोल क्लिप (चाभी) ट्रैक के ऊपर रखी हुई हैं। यह देख रेलकर्मियों को होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन में इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। अधिकारियों ने सबसे पहले ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बंद कराया। उसके बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पीछे से आ रही गाड़ियों को भी रुकवाया गया। रेलवे अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है।

गनीमत रही कि समय से मिल गई जानकारी
रेलवे सूत्रों की मानें तो गनीमत रही कि प्रकरण में समय रहते जानकारी मिल गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि अधिकारियों ने तेजी से कार्य करते हुए समय रहते स्थिति को संभाल लिया। ट्रैक पर कुछ दिन पहले भी इस तरह की शरारत की गई थी।

मालगाड़ी समेत अन्य गाड़ियों को रोका गया
रेलवे ने आनन-फानन में इस ट्रैक से गुजरने वाले मालगाड़ी समेत अन्य ट्रेनों को रोक दिया। इसके चलते पीछे से आने वाली अन्य गाड़ियों को भी पहले ही रोक दिया गया। सहारनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पिछले माह भी एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी। मामले में डीआरएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। टीम गठित कर जांच बैठाई गई थी। वह जांच भी अभी तक सामने नहीं आ सकी है। सरसावा ट्रैक पर पहले भी इस तरह के कुछ मामले सामने आ चुके हैं।

डीआरएम अंबाला मंडल मंदीप सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर फाटक के पास ट्रैक से कुछ क्लिप निकली होने की जानकारी मिली थी, टीम को मौके पर भेज कर ट्रैक को ठीक करा दिया गया है। आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शरारत की गई है या षड्यंत्र के तहत यह किया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------