नवागत सीडीओ निधि बंसल ने की योजनाओं की समीक्षा बीडीओ अधीनस्थों की कमियों को छिपाए नहीं, करे कार्यवाही-निधि
सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायतों में संचालित मनरेगा, स्कूल कायाकल्प व अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं की भौतिक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो शिकायतकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर ब्लॉकों पर आता है तो उसकी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर ब्लॉक पर ही कर दिया जाये ताकि उसे जिला मुख्यालय पर न आना पड़े, इमसें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी लाभ लेने आते हैं किन्तु यदि उस योजना के लिये पात्र नही है तो उसे किसी अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि खण्ड विकास अधिकारी अपने अधीनस्थों के कार्यों की लापरवाही को छुपायें नहीं, बल्कि लापरवाही बरतने पर अपने अधीनस्थों पर नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं होती है उसका क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर होना चाहिये, सिर्फ कागजों पर योजनाएं संचालित नही होनी चाहिये। सभी खण्ड विकास अधिकारी व कर्मचारियों की कार्यालयों में उपस्थिति समय से होनी चाहिये। लाभार्थियों को ब्लॉक से लेकर विकास भवन तक दौड़ न करायें। यदि संज्ञान में आता है कि किसी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा किसी को परेशान किया जा रहा है या दौड़ाया जा रहा है तो उसी पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि गलत कार्यों को कराने हेतु किसी के दबाव में गलत कार्य न करें, उससे मुझे अवगत करायें। सीतापुर जनपद वैसे भी पिछड़ा जनपद है इस जनपद का विकास हमारी प्राथमिकता में है। उन्होंने पुनः सचेत किया कि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की लापरवाही क्षम्य नही होगी।