लखनऊ में सीवर सफाई को मिली नई तकनीकी ताकत, महापौर ने किया ‘सुपर शकर’ मशीन का शुभारंभ
लखनऊ: शनिवार को महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कठौता स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कठौता एवं भरवारा झीलों की सिल्ट सफाई कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इसी अवसर पर लखनऊ शहर की सीवर सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के उद्देश्य से सुएज इंडिया द्वारा लाई गई अत्याधुनिक ‘सुपर शकर मशीन’ का भी शुभारंभ किया गया।
इस मशीन में उच्च तकनीक का समावेश है, जो सीवर लाइनों की गहराई में जाकर जमी हुई गंदगी एवं रुकावटों को तीव्र गति से साफ करने में सक्षम है। इससे सफाईकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और मानसून के समय जलभराव जैसी समस्याओं से काफी राहत मिलेगी।
महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा:
“नगर निगम का निरंतर प्रयास है कि लखनऊवासियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए। सुपर शकर मशीन के माध्यम से हम सीवर सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली और सुरक्षित बना पाएंगे। भविष्य में भी अत्याधुनिक तकनीक के उपकरण शामिल किए जाएंगे, जिससे नगर की सफाई व्यवस्था और अधिक सशक्त हो सके।”
सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने बताया कि यह पहल ‘स्वच्छ लखनऊ, सुंदर लखनऊ’ अभियान के अंतर्गत की गई है। उन्होंने कहा कि सुएज इंडिया लखनऊ में सीवर सफाई को लेकर प्रतिबद्ध है और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से इस व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर जलकल विभाग के महाप्रबंधक श्री कुलदीप सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, तथा सुएज इंडिया से धर्मेंद्र भारती, मयंक कुमार, संजय सिंह, सुमित सिंह, पंकज सिंह, उत्कर्ष सक्सेना, एवं अक्षत सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही।