रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केन्द्र के निर्मल बिष्ट ने जिला स्तरीय संभागीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान
बरेली, 03 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के संगीत क्लब से संबद्ध शास्त्रीय संगीत गायक निर्मल बिष्ट द्वारा उत्तर प्रदेश संगीत नाटक द्वारा आयोजित शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 2 तथा 3 सितंबर को संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत की प्रतियोगिताओं का आयोजन बरेली में किया जा रहा हैl जिसमें शास्त्रीय गायन ,वादन ,कथक नृत्य तथा सुगम संगीत आदि प्रतियोगिताओं का संपादन किया जा रहा है । इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के कल्चरल क्लब के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे है। पिछले वर्ष अपर्णा मिश्रा द्वारा शास्त्रीय संगीत और नंदिनी द्वारा तबला वादन में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया था। इस वर्ष सांस्कृतिक केन्द्र से संबद्ध निर्मल बिष्ट द्वारा दिनांक 2 सितंबर 2025 को शास्त्रीय संगीत की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया तथा सभी प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके जीत के बाद निर्मल द्वारा मंडल स्तर पर बरेली जिले का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। निर्मल बिष्ट की इस सफलता पर कुलपति प्रो. के.पी. सिंह, कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, सांस्कृतिक समिति के सदस्यों डा इंद्रप्रीत कौर, डॉ. रीना पंत, डॉ.सौरभ वर्मा, डॉ.अतुल कटियार, कल्चरल क्लब के सदस्यों तथा विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों द्वारा शुभकामना और बधाई दी गई।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
