बिहार : मिशन 2025 के लिए नीतीश का स्पेशल प्लान, यात्रा के जरिए इन एजेंडों पर होगा फोकस
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस बार की यात्रा चुनावी साल में होने वाली है. ऐसे में यह यात्रा और भी खास हो जाती है. अब नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि नीतीश कुमार इस बार की यात्रा में किसे साधने की कोशिश करेंगे. साथी ही कौन सी घोषणा कर चुनावी फिजा को बदलने का प्रयास कर सकते हैं.
नीतीश कुमार की यात्रा को महिला संवाद यात्रा का नाम दिया जा रहा है. ऐसे में यह आने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण हो जाता है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की नजर बिहार के महिला वोटरों पर है और नीतीश इस यात्रा के दौरान महिलाओं से संवाद स्थापित कर उनकी बात जान कुछ महत्वपूर्ण फैसला महिलाओं के लिए कर सकते हैं.
नीतीश कुमार की यात्रा का जो खाका तैयार किया गया है, उस दौरान नीतीश कुमार क्या क्या करने वाले हैं इसकी पूरी जानकारी आ गई है. मुख्यमंत्री के यात्रा के दौरान जिला का चयन किया जाएगा और जब मुख्य मंत्री उस जिला में पहुंचेंगे तब उस जिला के कुछ स्थलों का भ्रमण करेंगे. इस दौरान नीतीश कुमार सात निश्चय पार्ट 1, सात निश्चय पार्ट-2 , जल जीवन हरियाली और अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार यात्रा के दौरान जिस जिले का दौरा करेंगे. उस जिला में महत्वपूर्ण परियोजनाओं का कार्य आरंभ, उद्घाटन, स्थल भ्रमण भी करेंगे. नीतीश कुमार की यात्रा के दौरान जो खास होगा वो है विभिन्न लाभुकों के साथ संवाद स्थापित करेंगे जिसमें महिलाओं खास तौर पर होंगी. ये संवाद बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसमे नीतीश कुमार को ना सिर्फ जमीनी जानकारी मिलेगी बल्कि आने वाले समय में और क्या किया जा सकता है उसका फैसला भी लेने में मदद मिल सकती हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक भी करेंगे और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानेंगे. इस यात्रा के लिए तमाम जिला अधिकारियों को निर्देश भेज दिया गया है ताकि वो स्थल चयन सही तरीके से कर सके. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री की यात्रा दिसंबर के 15 तारीख से लेकर 25 के बीच हो सकता है.