लखनऊ में फंदे से लटका मिला बीटेक के छात्र का शव, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट; परिवार ने की जांच की मांग
लखनऊ। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे 19 वर्षीय छात्र अब्दुला तौफीक का शव मंगलवार की देर रात निजी हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने छानबीन की है। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए हैं। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार ने जांच की मांग की है।
पुलिस के मुताबिक, आजमगढ़ के करमैनी निवासी अब्दुल्ला गुडंबा की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे और विवि के पास ही एक निजी हास्टल में रहते थे। जीजा रियाज ने बताया कि आखिरी बार सोमवार को अब्दुल्ला की मां हसीना से बात हुई थी तब वह ठीक था।

मंगलवार देर शाम मां ने फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। कई बार फोन करने पर जब रिसीव नहीं हुआ तो एक अन्य छात्र को फोन किया। छात्र जब अब्दुल्ला को बुलाने पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो शव गमछे के सहारे पंखे से बने फंदे पर लटका हुआ था। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। परिवार ने जांच की मांग की है। गुडंबा इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
