Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

नोडल अधिकारी ने प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति‘‘ के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 25, 26 व 27 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में की समीक्षा

बरेली, 23 मार्च। प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग/नोडल अधिकारी बरेली सौरभ बाबू की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति‘‘ के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 25, 26 व 27 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक कल विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में अवगत कराया गया कि जिला स्तर पर जिला विकास अधिकारी, तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी तथा विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी व नगर निकाय के आयोजन हेतु नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी नामित करते हुए जिम्मेदारियां सौंप दी गयी हैं।

बैठक में अवगत कराया गया कि विभिन्न विभागों की योजनाओं के द्वारा कितने लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है उसको बैनर/फ्लैक्सी/स्टैण्डी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।

बैठक में अवगत कराया गया कि युवा एवं रोजगार थीम के अन्तर्गत मुख्यमंत्री युवा अभियान योजना में जनपद बरेली प्रदेश में नम्बर वन पर है। 1350 सेक्शन में 650 डिस्बर्स हुआ, मा0 मंत्री जी के हाथों से पांच लाभार्थियों को चेक वितरण कराया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा फसल ऋण मोचन व सोलर पम्प के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। दिव्यांगजन विभाग के उपकरण वितरण होंगे।

बैठक में निर्देश दिए गए कि जिन विभागों के थीम आधारित कार्यक्रम हैं वह पर्याप्त संख्या में लाभार्थियों को बुलाएं। प्रदर्शनी में लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाए और फार्म भी भरवाए जाएं तथा लाभार्थियों को चेक व उपकरण वितरण कराये जाये। निर्देश दिए गए कि जो ए0एम0यू0 तैयार हैं उन उद्यमियों को भी बुलाया जाए।

बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रमों में आमंत्रित करते हुए उनकी उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न कराए जायेंगे। 27 मार्च को ऋण वितरण मेले का भी आयोजन किया जाएगा। मेले में फूड कोर्ट भी लगाया जाएगा। मेले में योजनाओं के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक, छात्रों को टैबलेट, मोबाइल आदि का भी वितरण किया जाएगा। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों के माध्यम से आयोजन कराए जाएंगे।

बैठक में निर्देश दिए गए कि प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विशेष लघु फिल्म का प्रदर्शन व महाकुंभ प्रयागराज-2025 के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन एवं विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाए। केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने अवगत कराया कि जनपद स्तर पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी का विभिन्न थीमों पर आधारित करते हुए उसके नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं जो अपनी देख-रेख में समस्त कार्यों को बेहतर तरीके से आयोजित करायेंगे।

जनपद स्तर पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनांक 25 मार्च को मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा किया जाएगा, उपायुक्त उद्योग जिला उद्यम एवं उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा युवा रोजगार एवं उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों से सम्बंधित कार्यक्रम कराये जायेंगे। दिनांक 26 मार्च को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर एवं दक्षिणी व जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला सशक्तीकरण से सम्बंधित कार्यक्रम एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा लाभार्थी परक योजनाओं से सम्बंधित कार्यक्रम कराये जायेंगे। दिनांक 27 मार्च को उपायुक्त उद्योग जिला उद्यम एवं उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा व्यापारी उद्योग से सम्बंधित कार्यक्रम व टूल किट वितरण कार्यक्रम कराये जायेंगे।

बैठक में मा0 जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 आंवला आदेश प्रताप सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मणिकंदन ए0, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट