अब सिर्फ 19 रुपये में सुरक्षित रखें अपना सामान, चारबाग रेलवे स्टेशन पर डिजिटल लॉकर सुविधा
लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल लॉकर सेवा शुरू की गई है। यह उन यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, जो स्टेशन पर पहुंचने के बाद अपना सामान सुरक्षित रखना चाहते हैं और बेफिक्र होकर शहर घूमना या जरूरी बैठकों में शामिल होना चाहते हैं। यह सुविधा स्टेशन के मुख्य द्वार के पास उपलब्ध है।
तीन साइज में मिलेंगे 15 लॉकर
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुल 15 डिजिटल लॉकर लगाए गए हैं, जिनमें 3 एक्स्ट्रा लार्ज और 12 लार्ज लॉकर शामिल हैं।
– एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर: 19 रुपये प्रति घंटे, जबकि 24 घंटे के लिए 472 रुपये।
– लार्ज लॉकर: 14 रुपये प्रति घंटे, जबकि 24 घंटे के लिए 330 रुपये।
स्टेशन निदेशक प्रशांत कुमार ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल से लॉकर बुकिंग की सुविधाओं का निरीक्षण किया।
मोबाइल ही बनेगा लॉकर की चाबी
– लॉकर का संचालन पूरी तरह डिजिटल होगा और इसकी चाबी यात्री का मोबाइल ही होगा।
– लॉकर के ऊपर लगे स्क्रीन पैनल पर यात्री अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP के जरिए लॉकर ऑपरेट कर सकते हैं।
– वन-टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल ऐप, ईमेल आईडी या नाम का उपयोग करना होगा।
– यात्री QR कोड स्कैन कर किराए का भुगतान कर सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार साइज का लॉकर चुन सकते हैं।
इस डिजिटल लॉकर सुविधा से यात्रियों को सामान की सुरक्षा की चिंता किए बिना यात्रा का आनंद लेने में मदद मिलेगी।