एनटीपीसी बनी उम्मीद की किरण, 40 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर

नैगम सामाजिक दायित्व के तहत एनटीपीसी ऊँचाहार परियोजना के आस पास के गांवों के 40 युवक-युवतियों को जब जॉब ऑफर लेटर मिला तो उनकी बांछे खिल उठी और सभी लाभार्थियों ने एनटीपीसी के प्रति दिल से आभार जताया। सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीपेट) के माध्यम से ऊँचाहार परियोजना क्षेत्र के युवक एवं युवतियों को प्लास्टिक प्रोसेसिंग में छह माह का कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण उपरांत इन अभ्यर्थियों का देश विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में सफलतापूर्वक प्लेसमेंट कराया गया।

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं ऑफर लेटर प्रदान करने हेतु एनटीपीसी ऊँचाहार में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री बिश्व मोहन सिंह, अन्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा संबंधित ग्राम प्रधानों की गरिमामयी उपस्थिति में लाभार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए, जिससे उनके उज्ज्वल भविष्य और आत्मनिर्भर जीवन को नई दिशा मिली।

परियोजना प्रमुख श्री बिश्व मोहन सिंह ने युवाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि चयनित अभ्यर्थियों में लगभग आधी संख्या बालिकाओं की है, जो एनटीपीसी के लिए गर्व का विषय है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए एनटीपीसी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीपेट के कौशल विकास विभाग के प्रमुख श्री के. पी. सिंह ने प्रशिक्षण से संबंधित प्रेरणादायक जानकारी साझा की तथा युवाओं के रोजगार सृजन हेतु एनटीपीसी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।
---------------------------------------------------------------------------------------------------


