राज्यलखनऊ

ओमेक्स ने एनुअल डे और लीडरशिप समिट 2025 का किया आयोजन   ‘एक साथ, एक सपना’थीम के साथ भविष्य की रणनीति पर मंथन


 

लखनऊ, 18 दिसंबर 2025, देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स द्वारा एनुअल डे और लीडरशिप समिट 2025 में ओमैक्स लखनऊ की मजबूत और असरदार भागीदारी देखने को मिली। इस दो दिवसीय आयोजन में “टुगेदर फॉर टुमॉरो-एक साथ, एक सपना” थीम के तहत कंपनी के भविष्य के रोडमैप, तकनीक आधारित विकास और इसमें टियर 2 के शहरों की भूमिका पर ख़ास चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में ओमेक्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहतास गोयल, प्रबंध निदेशक श्री मोहित गोयल, कार्यकारी निदेशक श्री जतिन गोयल और बिजनेस हेड अंजनी कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।

सत्रों के दौरान आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के बढ़ते इस्तेमाल, उपभोक्ताओं के बदलते व्यवहार और टियर 2 व टियर 3 शहरों में रियल एस्टेट की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। खास तौर पर लखनऊ जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों को लेकर यह बात सामने आई कि आने वाले वर्षों में विकास की यात्रा इन्हीं शहरों से तय होगी। समिट का उद्देश्य वर्तमान जरूरतों और लम्बे समय तक के लक्ष्यों को जोड़ते हुए एक साझा दिशा तय करना रहा।

ओमेक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मोहित गोयल ने कहा कि एनुअल डे और लीडरशिप समिट हमारे लिए केवल समीक्षा का मंच नहीं है, बल्कि यह भविष्य की दिशा तय करने का अवसर है। ‘एक साथ, एक सपना’ हमारी उस सोच को दर्शाता है, जिसमें लखनऊ जैसे शहरों के माध्यम से हम सभी को जोड़ने वाले और टिकाऊ विकास को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हमारा फोकस ग्राहक पर केंद्रित विकास और तकनीक आधारित विस्तार पर बना रहेगा।

ओमेक्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री जतिन गोयल ने कहा, “आज रियल एस्टेट सेक्टर तेजी से बदल रहा है और इस बदलाव का नेतृत्व टियर 2 के शहर कर रहे हैं। लखनऊ जैसे शहरों में बढ़ती मांग और भरोसा यह दिखाता है कि भविष्य यहीं आकार ले रहा है। ओमेक्स की प्राथमिकता ऐसे शहरों में भविष्य के लिए ज़रूरी मूल्य जोड़ने वाले प्रोजेक्ट्स विकसित करना है।”

ओमैक्स के बिजनेस हेड अंजनी कुमार पाण्डेय ने कहा, “यह आयोजन लखनऊ के लिए भी खास मायने रखता है। ओमेक्स जिस तरह लखनऊ को अपनी विकास रणनीति का अहम हिस्सा बना रहा है, वह आने वाले समय में यहां के लोगों के जीवन स्तर को नई दिशा देगा। ‘एक साथ, एक सपना’ केवल एक थीम नहीं, बल्कि लखनऊ सहित सभी उभरते शहरों के साथ मिलकर आगे बढ़ने का संकल्प है।”

---------------------------------------------------------------------------------------------------