1 अगस्त को शनि-शुक्र करेंगे अति शुभ योग का निर्माण, इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत
नई दिल्ली । ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि (Saturn) न्यायाधीश हैं और मकर-कुंभ राशि (Capricorn-Aquarius) के स्वामी हैं. वहीं शुक्र (Venus) धन और सुख के कारक है. अब जल्द ही शनि और शुक्र मिलकर एक अति शुभ योग का निर्माण करने वाले हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
एक-दूसरे से 90 डिग्री पर
कर्मफलदाता शनि वक्री स्थित में है और अब केंद्र योग का निर्माण करने वाले हैं. दरअसल, शुक्र ग्रह और शनि ग्रह 1 अगस्त को शाम 07:01 बजे एक-दूसरे से 90 डिग्री पर होकर केंद्र योग का निर्माण करेंगे.

तीन लकी राशि
जिससे तीन लकी राशि के जातकों को कई बड़े लाभ हो सकते हैं. करियर में उन्नति और बिजनेस में बढ़ोतरी के रास्ते खुल सकते हैं. इसके साथ ही जातकों का सम्मान बढ़ सकता है. आइए जानें वो तीन लकी राशियां कौन सी हैं.

मेष राशि
केंद्र योग से मेष राशि के जातकों को करियर में सफलता हासिल हो सकती है. अटके काम पूरे होंगे. मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में लगे छात्र जातक विशेष लाभ प्राप्त कर सकेंगे. रिश्ते-नाते में चल रहा तनाव दूर होगा. आय में वृद्धि के योग बनने से धन लाभ भी तेजी से हो सकेगा. सरकारी काम को लेकर संघर्ष कम होगा. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा. करियर में तरक्की मिल सकती है.

मिथुन राशि
केंद्र योग के प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होगा. वाहन, जमीन या धन की प्राप्ति हो सकती है. पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो सकता है. कार्यस्थल पर सम्मान बढ़ सकता है. परिवार में खुशियों के रास्ते खुलेंगे. जातक इस दौरान बड़े निर्णय ले सकेंगे. कोर्ट से जुड़े मामलों में जातकों को बड़ी राहत मिल सकती है. बिजनेस में धन कमाने के कुछ नए रास्ते या मौके हाथ लग सकते हैं.
कुंभ राशि
केंद्र योग कुंभ राशि के जातकों के लिए अति शुभ सिद्ध होने वाला है. जातकों के प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. रिश्ता गहरा हो सकता है. अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों को वेतन वृद्धि की खुशखबरी मिल सकती है. विदेश यात्रा में लाभ के योग बन सकते हैं. जातकों का सम्मान बढ़ेगा. नई नौकरी के लिए की गई कोशिश कामयाब हो सकती है.