गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर जनपद की समस्त गौशालाओं में आयोजित किए गए गो-पूजन के कार्यक्रम
बरेली, 03 नवंबर । कल गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर जनपद के समस्त गो आश्रय स्थलों में गो-पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सभी गौशालाओं को भव्य तरीके से सजाया गया तथा गो पूजन के उपरांत गोवंशों को गुड़ व केला खिलाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकासखंड क्यारा के ग्राम मानपुर अहियापुर में स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र पहुंच कर पूरे विधि विधान से गो-पूजन किया तथा मौजूद गोवंशों को गुड़, पूड़ी, सेब व केला खिलाया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गोवंशों को नियमित रूप से भरपेट चारा खिलाने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही गौशालाओं में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था रखे जाने , गोवंशों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, छांव सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता रखने हेतु निर्देशित किया ।
गौशाला में 315 गौवंश संरक्षित पाए गए तथा चार शेड बने हुए हैं। जिलाधिकारी ने और अधिक गोवंश संरक्षित करने के उद्देश्य से मनरेगा से परिसर में एक शेड और बनाए जाने के निर्देश दिए।
गौशाला में सोलर लाइट लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए।परिसर के बाहर कुछ दूर पर चारागाह की 14 बीघा भूमि है उस पर हरा चारा/ नेपियर घास लगाने के निर्देश दिये गए और छोटे गोवंशों को उनकी सुरक्षा के मद्देनज़र अलग रखने के लिए निर्देशित किया गया।
परिसर में सियार घुस जाने की शिकायत पर बाउंड्री में लगे तारों पर जाली आदि लगाकर सुरक्षित किए जाने के निर्देश दिए और ग्राम में चकमार्गो को चिन्हित कर उन पर आवश्यकता अनुसार मिट्टी का कार्य कराये जाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक (डीआरडीए), उपजिलाधिकारी सदर, पशु चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट