महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बरेली शहर में पुष्प सप्ताह आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 12 फरवरी। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कल महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बरेली शहर में पुष्प सप्ताह आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बरेली शहर में पुष्प सप्ताह (Flower week) का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रामायण वाटिका में रामायण थीम पर फ्लावर शो आयोजित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन जन सहयोग से जन आन्दोलन के रूप में किया जाना है, जिसमें शहर के प्रत्येक नागरिक की स्वैच्छिक भागीदारी आवश्यक है। उक्त दृष्टिकोण से बैठक में उपस्थित विभिन्न संस्थाएँ व एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पुष्प सज्जा हेतु स्थान व थीम आवंटित करने के निर्देश दिए गए।
इस आयोजन में शहर के नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु पुष्प सप्ताह में अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों, संस्थाओं, कार्यालयों के बाहर आवश्यक साफ-सफाई के उपरान्त उनके सम्मुख एक सप्ताह तक रुचि एवं क्षमता अनुसार पुष्प/गमले आदि प्रदर्शित करने हेतु जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए।
जिससे शहर में पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति लोगों में नई चेतना विकसित हो तथा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर की आभा नये स्वरूप में सामने आये। सभी नागरिकों के सहयोग से नाथ नगरी बरेली की सम्पूर्ण देश में पुष्प शहर (Flower week) के नाम से पहचान विकसित हो।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि फ्लावर शो से पूर्व साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने व निराश्रित पशुओं को पकड़ने हेतु अभियान चलाया जाए। बेहतरीन साज-सज्जा करने वाले संस्थानों को पुरस्कृत भी किया जाए तथा आम आदमी को इस फ्लावर शो से जोड़ने हेतु तकनीकी का भी सहयोग लिया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मणिकंदन ए0, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य सहित संबंधित अधिकारीगण व विभिन्न संस्थाएं व एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट