उत्तर प्रदेश

नेशनल मिशन एडिबिल ऑयल (ऑयल सीड) योजनान्तर्गत एक दिवसीय मण्डलीय एवं जनपदीय तिलहन मेला तथा प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम

बरेली, 08 अक्टूबर। तिलहन उत्पादन में रूचि लेने,तिलहन का उत्पाद,उत्पादकता बढ़ाने एवं नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकी के प्रचार-प्रसार करने हेतु नेशनल मिशन एडिबिल ऑयल (ऑयल सीड) योजनान्तर्गत एक दिवसीय मण्डलीय एवं जनपदीय तिलहन मेला तथा प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज राजकीय कृषि प्रक्षेत्र, बिल्वा बरेली में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि मा० सांसद बरेली श्री छत्रपाल गंगवार, विशिष्ठ अतिथि डा० एम०पी० आर्या, मा० विधायक नबावगंज तथा ब्लाक प्रमुख भोजीपुरा, श्री योगेश पटेल के द्वारा विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण उपरान्त द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कृषि तथा कृषि से सम्बन्धित विभाग यथा उद्यान, गन्ना, मत्स्य, पशुपालन के मण्डलीय / जनपदीय अधिकारी / कृषि वैज्ञानिकगण एवं प्रगतिशील कृषक मेले में उपस्थित रहे। उपस्थित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। श्री अभिनन्दन सिंह, उप कृषि निदेशक, बरेली द्वारा कृषकों को बताया गया कि तिलहनी फसलों के मिनीकिट विभाग द्वारा प्राप्त हो गये हैं, जिनका वितरण निःशुल्क कराया जा रहा है। विभाग में संचालित योजनाओं यथाः सोलर पम्प, फसल बीमा, कृषि यंत्र, बीज, उर्वरक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

डा० राजेश कुमार, संयुक्त कृषि निदेशक, बरेली मण्डल, बरेली द्वारा कृषकों को मिटट्टी की जांच, आई०पी०एम० के साथ-साथ तिलहन एवं दलहनी फसलों के मिनीकिटों के बारे में जानकारी दी गयी। पराली प्रबन्धन पर कृषकों को सुझाव दिया गया कि पराली खेत में न जलायें जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट होती है।

कृषि वैज्ञानिक डा० रंजीत सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र आई०वी०आर०आई०, इज्जतनगर, बरेली, डा०एस०एस० ढाका, कृषि विज्ञान केन्द्र, पीलीभीत एवं डा० फूलचन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र दातागंज बदायूँ के द्वारा तिलहनी फसलों में कीट / रोग, खरपतवार, प्रबन्धन, उन्नतशील प्रजातियों, कृषि विविधीकरण, संतुलित उर्वरकों के प्रयोग के बारे में कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गयी।

मा० सांसद बरेली श्री छत्रपाल गंगवार द्वारा कृषकों को सम्बोधित करते हुए तिलहनी फसलों के क्षेत्रफल एवं उत्पादन को बढ़ाने व पराली / फसल अवशेष न जलाने की अपील की गयी। साथ ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा की पॉलिसी एवं विकास खण्ड भोजीपुरा के कृषकों को सरसों के मिनिकिटों का वितरण किया गया साथ ही विशिष्ठ अतिथि डा० एम०पी० आर्या, मा० विधायक नबावगंज तथा ब्लाक प्रमुख भोजीपुरा, श्री योगेश पटेल के द्वारा तिलहन को बढ़ावा देने हेतु जागरूक किया

गया। पराली/फसल अवशेष न जलाने की अपील की गयी। अन्त में श्री अभिनन्दन सिंह, उप कृषि निदेशक, बरेली द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------