Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय एवं सोशल स्टडी फाउंडेशन पुणे के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बरेली, 09 सितम्बर। रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय एवं सोशल स्टडी फाऊंडेशन पुणे के संयुक्त तत्वाधान में कल शिक्षा विभाग संकाय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रवजलन कर हुआ ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो के पी सिंह माननीय कुलपति ने कहा कि –
अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को विदेश में शिक्षा ग्रहण करने का यह अवसर हमेशा ही है किन्तु उचित मार्गदर्शन न होने के कारण छात्र छात्राएं लाभ से वंचित रहते है।

मुझे खुशी है कि सोशल स्टडी फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन पूर्व में काफी दिनों से चल रहा था। कार्यशाला में सोशल स्टडी फाउंडेशन पुणे एवं रॉयल कैंसर विद्यालय के संयुक्त प्रावधान में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस टाइप के इस प्रकार के आयोजन मेरी सोच में हमेशा ही पल्लवित रहते हैं किंतु खुशी का विषय है की कार्यक्रम को सोशल स्टडी फाउंडेशन ने हमारे विश्वविद्यालय को चुना यह कार्यक्रम विदेश में बच्चों को विशेष अवसर प्रदान करेंगे जबकि हमारे विश्वविद्यालय से गत वर्षो में 401 छात्र-छात्राओं ने विदेश में शिक्षा ग्रहण करने हेतु लाभ लिया है।

कार्यशाला चार सत्रों में पूर्ण हुई जिसमें पहला सत्र डॉ चंद्रशेखर मालवी ने दिया। जिसका विषय था विदेश उच्च शिक्षा हेतु तैयारी। जिसमें उन्होंने देश और यूनिवर्सिटी के चयन की प्रक्रिया, विषयवार रैंकिंग, अंग्रेजी परीक्षा, और महत्वपूर्ण दस्तावेजों के विषय में बताया।

दूसरे सत्र में डॉ शशि बाला ने नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप के विषय जानकारी दी।

तीसरे सत्र मे श्री एडवर्ड मेंढे ने अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्तियों के विषय में जानकारी दी। अंतिम सत्र में डॉ रवि कुमार ने बताया कि विदेश में पढ़ाई, धन प्रबंध और संस्कृति का ध्यान कैसे रखें।

कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि श्री हरि सोवानी जी रहे और संयोजन डॉ रविंद्र कुमार ने किया एवं संचालन डॉ विमल कुमार ने किया तथा आकाश पुष्कर ने आभार व्यक्त किया अंत में रामप्रसाद अग्रवाल ने धन्यवाद दिया इस अवसर विशेष रूप से डॉ सुषमा गोदियाल डॉ रामबाबू सिंह डॉ सुरेश कुमार,डॉ एस के वर्मा डॉ आलोक श्रीवास्तव डॉ एस एस बेदी उपस्थित रहें।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट