Wednesday, November 12, 2025
बिजनेस

OpenAI ने ChatGPT GO किया फ्री: भारतीय यूजर्स को एक साल तक मिलेगा मुफ्त एक्सेस, बचेंगे ₹4788 रुपये

ChatGPT Go Free India: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अग्रणी कंपनी OpenAI ने अपने पेड सब्सक्रिप्शन ChatGPT GO को अब सभी के लिए फ्री कर दिया है। यह ऑफर विशेष रूप से भारतीय यूजर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। कंपनी ने घोषणा की है कि अगले 12 महीने यानी एक साल तक ChatGPT GO पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध रहेगा। अगस्त 2025 में भारत में लॉन्च हुआ यह प्लान अब तक ₹399 प्रति माह में मिलता था। यानी भारतीय यूजर्स की लगभग ₹4788 रुपये की सालाना बचत होगी।

एक क्लिक में मिलेगा मुफ्त एक्सेस

OpenAI के इस ऐलान के बाद जैसे ही भारतीय यूजर्स ChatGPT में लॉगइन करेंगे, उनकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा “Try Go, Free”। इसके नीचे दो विकल्प होंगे “Maybe Later” और “Try Now”। यदि यूजर Try Now पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें पूरे 12 महीने के लिए ChatGPT GO का फ्री एक्सेस मिल जाएगा।

मिलेगा फास्टर रिस्पॉन्स और बड़ी फाइल अपलोड की सुविधा

कंपनी ने बताया है कि ChatGPT GO यूजर्स को फ्री वर्जन के मुकाबले तेज रिस्पॉन्स टाइम, बड़ी फाइल अपलोड, और ज्यादा इमेज जनरेशन जैसी सुविधाएं देगा। ये सभी फीचर्स एक साल तक बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध रहेंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स को पहले की तुलना में ज्यादा क्वेरी भेजने, इमेज अपलोड करने, और डेटा एनालाइज करने की सुविधा भी मिलेगी। इससे छात्रों को जटिल समस्याओं को हल करने में आसानी होगी।

एडवांस्ड GPT-5 मॉडल का एक्सेस भी फ्री

फ्री वर्जन के मुकाबले ChatGPT GO में यूजर्स को अब एडवांस्ड GPT-5 मॉडल का एक्सेस मिलेगा। इस अपग्रेड के साथ यूजर्स बेहतर राइटिंग, ट्रांसलेशन, कंटेंट क्रिएशन और रिसर्च वर्क कर सकेंगे। कंटेंट राइटर, ब्लॉगर और डिज़ाइनिंग प्रोफेशनल्स के लिए यह फीचर बेहद उपयोगी साबित होगा।

10 गुना ज्यादा मैसेज और एडवांस्ड एनालिसिस टूल्स

फ्री यूजर्स की तुलना में ChatGPT GO सब्सक्राइबर्स को अब 10 गुना ज्यादा मैसेज भेजने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा, अब यूजर्स फाइल अपलोड और एडवांस्ड डेटा एनालिसिस भी कर पाएंगे जिससे किसी भी जटिल रिसर्च या प्रोजेक्ट को और आसान बनाया जा सकेगा।

ChatGPT के कुल चार सब्सक्रिप्शन प्लान

फिलहाल OpenAI के पास चार सब्सक्रिप्शन प्लान हैं Free, Go, Plus और Pro।

  • Go प्लान: ₹399 प्रति माह
  • Plus प्लान: ₹1,999 प्रति माह
  • Pro प्लान: ₹19,900 प्रति माह

अब, Go प्लान के एक साल के फ्री होने से भारतीय यूजर्स को बड़े पैमाने पर फायदा होगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------