उत्तर प्रदेशराज्य

एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम में कमिश्नर XI और आईजी Xl के बीच फ्रैंडली क्रिकेट मैच का आयोजन


बरेली,16 दिसम्बर। एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम में कल कमिश्नर XI और आईजी XI के बीच फ्रैंडली क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इसमें कमिश्नर XI ने 42 रन से जीत हासिल की। मैच के बेहतरीन खेल पर सीडीओ जग प्रवेश को मैन ऑफ द मैच, एसएसपी अनुराग आर्य को बेस्ट बैट्समैन, डा. हरित को बेस्ट बॉलर और प्रमोद कुमार को बेस्ट फील्डर चुना गया. सभी को ट्राफी आईजी राकेश कुमार ने प्रदान की. इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक आदित्य मूर्ति, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी सिंह, डा. सोवन मोहंती मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------