Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में अर्न्तमहाविद्यालयी शूटिंग (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन 

बरेली, 13 नवम्बर। एम0जे0पी0 रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की अर्न्तमहाविद्यालयी शूटिंग (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन कल विश्वविद्यालय परिसर स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स कांम्प्लेक्स में हुआ। जिसमें वि0वि0 परिसर सहित महिला वर्ग की 11 एवं पुरूष वर्ग की 16 महाविद्यालय ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीडा सचिव प्रो0 आलोक श्रीवास्तव एवं आयोजन सचिव डा0 नीरज कुमार जी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय परिसर के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहें। प्रतियोगिता के निर्णायक कमेटी में श्री कमल सेन  श्री मिसयार खान, श्री कृष्णा माली, नेहा गंगवार, श्री महिपाल सिंह, पर्यवेक्षक डा0 अजीत सिंह जी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मैडल एवं खेल प्रमाण प्रदान किये गये।
मा0 कुलपति महोदय ने शूटिंग (महिला/पुरूष) मैडल प्राप्त खिलाड़ियो को विश्वविद्यालय का नाम ऊँचा करने और विजयी रहने का आर्शीवाद दिया। साथ ही क्रीड़ा सचिव प्रो0 आलोक श्रीवास्तव, सचिव, क्रीड़ा परिसर डा0 नीरज कुमार एवं कुलसचिव श्री संजीव कुमार एवं वित्त अधिकारी श्री विनोद कुमार जी द्वारा पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों को बधाई दी।
सचिव क्रीड़ा परिसर ने सभी कालेज के आये टीम मैनेजर शारीरिक शिक्षकों एवं परिसर के शिक्षको व समस्त तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं मीडिया का धन्यवाद देकर प्रतियोगिता का समापन किया।
एयर पिस्टल शूटिंग (महिला) प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी पारूल चोैधरी(अब्दुल रज्जाक कालेज जोया अमरोहा) ने प्रथम स्थान, सुहानी राम्या (आर. एस.डी. एकेडमी मुरादाबाद) ने द्वितीय, एंव सिमरन (एस.के.एस.कालेज शाहजहांॅपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एयर पिस्टल शूटिंग (पुरूष) प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी मोहित यादव (हिन्दू कालेज मुरादाबाद) ने प्रथम स्थान, अशमीत इन्शा (शाहीन स्मारक डिग्री कालेज असमोली सम्भल) ने द्वितीय, एंव योगेश कुमार मौर्य हिन्दू कालेज मुरादाबाद) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एयर राइफल शूटिंग (पुरूष) प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी प्रयांषू कुमार (रामपाल सिंह डिग्री कालेज बिजनौर) ने प्रथम स्थान, करमजीत सिंह (रामपाल सिंह डिग्री कालेज बिजनौर) ने द्वितीय, एंव अभिषेक रहवाल (मंडावर डिगी्र कालेज मडांवर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एयर राइफल शूटिंग (महिला) प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी ख्याति चौधरी (वर्धमान कालेज बिजनौर) ने प्रथम स्थान, वंशिका विश्नोई (लक्ष्य कालेज बिजनौर) ने द्वितीय, एंव अंशिका विश्नोई (लक्ष्य कालेज बिजनौर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------