ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता का आयोजन
बरेली,04 जनवरी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद बरेली के तत्वाधान में ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) के अन्तर्गत सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक/बालिका वर्ग में जनपद स्तर पर कल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश द्वारा गुब्बारे आसमान में छोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का आरम्भ किया गया।
सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में वरूण सिहं प्रथम, सुर्जन गुर्जर द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में अजीत सिहं प्रथम, मुनाजिर द्वितीय, ऊँची कूद अनुराग गंगवार प्रथम, अंकित सिहं द्वितीय, लम्बीकूद में पुष्पेन्द्र प्रथम, मंजेश सिंह द्वितीय, 49 किग्रा० भारोत्तोलन में विकास पाल प्रथम, बैडमिंटन बालिका में नीरज देवी प्रथम स्थान पर एवं बालक वर्ग में महिम गंगवार प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में वालीबाल प्रतियोगिता में बिथरीचैनपुर की टीम प्रथम एवं नवाबगंज विकास खण्ड की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग बालक 100 मीटर दौड़ में मौ० जुनैद खान प्रथम, उमेन्द्र सिंह द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में जुनैद खान प्रथम उमेन्द्र सिंह द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में प्राज्वल प्रथम, राहुल द्वितीय, 1500 मीटर दौड में संजीव कुमार प्रथम, मुनीश द्वितीय, ऊँची कूद में शादिक हुसैन प्रथम, लम्बीकूद में मो० जुनैद खान भारोत्तोलन में 55 किग्रा में शाहनवाज प्रथम, 73 किग्रा में विकास प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सीनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रांजलि पटेल प्रथम, 200 मीटर दौड में प्रांजलि पटेल प्रथम, 800 मीटर दौड़ अक्सा बी प्रथम, शाटपुट स्वाति प्रथम, भारोत्तोलन में 55 किग्रा में पुष्पा प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊँचीकूद प्रतियोगिता में शादिक हुसैन प्रथम, सलमान हुसैन द्वितीय, लम्बीकूद में मो० जुनैद खान प्रथम, भगवान देव द्वितीय, शॉटपुट दर्शन सिहं प्रथम, मुकेश कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
आज दिनांक 03 जनवरी को आयोजित प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को माननीया जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल जी द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किये गये। कार्यक्रम में अंकुर कुशवाहा, कोमल गौतम, शैफाली शर्मा, मो० दानिश, फैसल खान, सोमेन्द्र सिहं, फहद अली खान, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं हरिओम सैनी, बैजन्ती, जे०एच० विलसन वरिष्ठ सहायक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। खेल विभाग से महावीर, सिहं, मुकेश, सिराज उल्ल हसन, संतोष कुमार, पवन, अरूण कुमार पाण्डेय, ममता सेठ, प्रीति शर्मा, पंकज कुमार, सुमित शर्मा, अमित कुमार, राजीव सिहं, राजवीर सिंह, राखी सक्सेना, भानु प्रताप सिंह, धर्मवतार, केशव भारत बाबू, आकाश सक्सेना आदि अध्यापकों/खेल अनुदेशक ने प्रतियोगिता आयोजित कराने में सराहनीय योगदान दिया। अवशेष प्रतियोगिताएं कल 04 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे को रेलवे स्टेडियम में पुनः आयोजित करायी जायेगी। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट