लखनऊ

बंगाली अड्डा एवं अक्षयवर समिति के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस एवं पौष मेला के शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन

२६ जनवरी,२०२५ को बंगाली वेलफेयर सोसाइटी —  पेपर मिल कॉलोनी, निशातगंज स्थित अक्षयवरमल पार्क में सुबह साढ़े ११ बजे से किया गया। ब्रह्म कुमारी विश्वविद्यालय के प्रमुख चारु कुमारी के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण से कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ। अनेक प्रकार के हस्तशिल्प, फैशन सामग्री, खानपान के स्टॉल्स से सुसज्जित कार्यक्रम के स्थल की शोभा देखते ही बनती थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्री रोहित सिंह, सीबीआई जज थे। दर्शकों और आगंतुकों के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया। इसके बाद फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभा का एक अलग ही आयाम देखने को मिला।

निर्णायक श्रीमती संध्या रस्तोगी और डॉ. वीना शर्मा ने शिशु वर्ग में प्रथम अमायरा को, व्योमित को द्वितीय,एवं ईशानवी को तृतीय पुरस्कार दिया। सीनियर वर्ग में रौनव को प्रथम, बासु भट्टाचार्य को द्वितीय एवं आनव को तृतीय पुरस्कार मिला। अपराह्न २ बजे से बंगाली अड्डा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें चैंपियन किड्स के छोटे छोटे बच्चों द्वारा एक प्रेरणात्मक गीत पर नृत्य की प्रस्तुति हुई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जोश भरे देश भक्ति के गीत के बाद शिमुल, शताब्दी, ओइंद्रिला, डालिया, देबारती द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने लोगों को मंत्र मुग्ध किया। आंतरिक मुखर्जी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं उन्होंने और जॉय चक्रवर्ती ने भी देश भक्ति का गीत गाया और लोगों को भाव विभोर किया। नन्ही शिल्पी देबाग्निता ने पौष पार्बोन का आह्वान करते हुए अत्यंत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इन कार्यक्रमों के साथ आर्ट कॉम्पिटिशन का भी आयोजन हुआ।

आर्ट कॉम्पिटिशन के जूनियर वर्ग में निर्णायक श्रीमती वेरा हजेला ने तियाशा राय को प्रथम पुरस्कार, रोनाव पांडे को द्वितीय और अवनी को तृतीय पुरस्कार दिया। पंकज आर्ट्स की श्रीमती ललिता पांडे ने आर्ट कम्पटीशन के सीनियर वर्ग में गौरांशी को प्रथम, श्रुतिश्री को द्वितीय एवं सूरज जायसवाल को तृतीय स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया। साथ ही दोपहर में रंगोली कॉम्पिटिशन का आयोजन भी हुआ। रंगोली कॉम्पिटिशन में आराध्या त्रिपाठी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकी शिवांगी कनौजिया और रूपाली सान्याल द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। शाम को ४:३० बजे इस्कॉन के सदस्यों द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया। दर्शकों ने भक्ति भाव विभोर होकर इस कार्यक्रम का आनंद लिया

। शाम को ६ बजे शंख वादन प्रोतियोगिता आयोजित किया गया जिसमे पुरुष वर्ग में मन्नू भैया, अनिमेष बनर्जी और आर एन बनर्जी प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में रूबी बनर्जी, शिल्पा चटर्जी और सीमा रॉय प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान की हकदार रही। तत्पश्चात सभी ने स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात नृत्यांगना ईशा मिशा रतन बहनों द्वारा हिंदी एवं बांग्ला संगीत पर प्रस्तुत किए गए कथक नृत्य के द्वारा भारतीय संस्कृति की झलक सभी दर्शकों को देखने को मिली। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम कृष्ण मिशन लखनऊ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथ आनंद थे। सांय काल में सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। प्रेसिडेंट श्री पार्थ गांगुली, वाइस प्रेसिडेंट प्रो. सीमा सरकार,डॉ. लक्ष्मी बाजपेई, सचिव श्री प्रतीक सिन्हा के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन सफल रूप से संचालित हुआ। आंतरिक कुमार मुखर्जी ने मीडिया प्रभारी का दायित्व निभाया।