रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में “एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा विकसित भारत” की संकल्पना हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन
बरेली , 31 जनवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले, रूहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर की एनएसएस इकाई की तरफ से कल “एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा विकसित भारत”कार्यक्रम को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा नए स्वयंसेवकों का ओरियंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पवन कुमार सिंह जी द्वारा बच्चों को राष्ट्र सेवा व राष्ट्र निर्माण के भावों को मन में लेकर समाज सेवा करने की प्रेरणा दी। तथा सभी स्वयंसेवकों को शपथ दिलाकर जागरूकता के बारे में विचार रखें। स्वयंसेवक मोहित शर्मा जी द्वारा बच्चों को जागरूक किया तथा अन्य आवश्यक जानकारियां दी गई।
स्वयंसेवक दीपांशु दीप और अभिषेक कुमार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजनाओं के विषय मे विस्तार से बताया गया। इसमें दीपांशु दीप, श्रुति, स्नेहा, निखिल चौधरी, वासुदेव ,रजनीश आदि उपस्थित रहे।
अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पवन कुमार सिंह जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट