रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती का आयोजन
बरेली , 03 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर विचार गोष्ठी एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी तथा श्रीलाल बहादुर महात्मा शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया गया । इसके पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन संघर्ष, जीवन मूल्य ,देश प्रेम की भावना तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा हुई । इस अवसर पर सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय ने कहा कि आज का दिन अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। गांधी जी और शास्त्री जी का देश की स्वतंत्रता के लिए किया गया संघर्ष और प्रयास हमें जीवन में चुनौतियों का सामना करना सिखाते है। उनके जीवन मूल्य प्रेम, सत्य, अहिंसा, नैतिकता, सादगी, , आत्मबल, जीवन के प्रति सकारात्मक भाव , अंत्योदय की अवधारणा ने भारतवासियों को जीवन का सही अर्थ सिखाया। प्रो.सिंह ने उनके जीवन को प्रेरणास्पद बताया। कार्यक्रम में रामधुन तथा गांधी जी के प्रिय भजनों को कल्चरल क्लब के विद्यार्थियों द्वारा गा कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ.पवन कुमार, डॉ.सलीम खान, डॉ.कीर्ति प्रजापति, डॉ.देश दीपक शर्मा, महेश जोशी, सुधाकर मौर्य, अजय मौर्य,कमल कुमार, सुधांशु शर्मा, हरीश, आनंद अधिकारी, हितेश तिखा, तपन वर्मा, आनंद अधिकारी , कल्चरल क्लब से स्वास्तिका , दीपांशु, नीतू, मीनू, साक्षी, देवेंद्र सहित शिक्षक, कर्मचारी, तथा विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
