उत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सावित्री राजकीय महिला छात्रावास में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

बरेली, 12 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली परिसर स्थित सावित्री राजकीय महिला छात्रावास में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना से हुआ। इसके पश्चात वार्डन डॉ. ज्योति पाण्डेय द्वारा नवप्रवेशित छात्राओं को विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के साथ साथ छात्रावास के नियमों, अनुशासन व्यवस्था, उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही साथ नव प्रवेशित विद्यार्थियों और पूर्व निवासित विद्यार्थियों के मध्य आइस ब्रेकिंग सत्र के माध्यम से अंतःक्रिया करवाई गई जिससे जूनियर और सीनियर छात्राओं का आपस में परिचय और संप्रेषण हुआ। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जिसमें कु.श्वेता द्वारा मधुर गीत गाया गया । शिखा गौतमी व मोहिनी द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन मोनिका द्वारा किया गया।कार्यक्रम में वार्डन डॉ. ज्योति पाण्डेय ,कर्मचारीगणश्रीमती मीना पांडेय ,श्रीमती नीलाक्षी, श्रीमती राखी के साथ-साथ छात्राएं मोनिका , वर्षा , मृत्तिका, प्राची, मुस्कान, कमलेश, कोमल,सपना ,श्रुति ,ज्योति , जोया , श्वेता, सुनीता, स्नेहा, अनुष्का और चंद्रप्रभा भी उपस्थित रहीं।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper