खेल

पेरिस ओलंपिक गेम्स समाप्‍त, बुझाई गई मशाल, क्लोजिंग सेरेमनी में मनु-श्रीजेश ने थामा तिरंगा

पेरिस : पेरिस ओलंप‍िक २०२४ शानदार क्लोज‍िंग सेरेमनी के साथ खत्म हो गए हैं. लगभग 2 सप्ताह तक चले ओलंप‍िक खेलों का समापन हो गया है. बता दें कि पेरिस ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी सीन नदी पर हुई थी. जबकि क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 80,000 दर्शकों से खचाखच भरे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में हुई. सेरेमनी में एथलीटों की उपलब्धियों और मेजबान शहर पेरिस की सफलता का जश्न मनाया. 22 साल के फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन मशाल को लेकर स्टेज पर आए. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने पेरिस ओलंपिक की मशाल को भी बुझा दिया. इसके साथ ही थॉमस बाक ने पेरिस ओलंपिक और क्लोजिंग सेरेमनी खत्म होने की घोषणा भी कर दी.

निशानेबाज मनु भाकर और हॉकी के दिग्गज पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक थे. अगला ओलंपिक लॉस एंजेलिस में होना है और ओलंपिक ध्वज लॉस एंजेलिस की मेयर को सौंप दिया गया. क्लोजिंग सेरेमनी के अंत में स्नूप डॉग, रेड हॉट चिली पेपर्स और बिली इलिश ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक की झलक दिखाई. इन सितारों की परफॉर्मेंस से पहले टॉम क्रूज ने स्टेडियम की छत से एंट्री ली और उसके बाद जिस अंदाज में ओलंपिक फ्लैग लेकर लॉस एंजेलिस गए, उससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया. संयुक्त राज्य अमेरिका पेरिस ओलंपिक में मैडल टैली में टॉप पर रहा, जबकि चीन दूसरे और भारत 71वें स्थान पर रहा.

अब हॉलीवुड में अगले ओलंपिक की मेजबानी मिलने का जश्न मनाया जा रहा है. लोकप्रिय रॉक बैंड रेड हॉट चिली पेपर्स ने अपने हिट गाने ‘कैन्ट स्टॉप’ से समा बांध दिया. इसके बाद सिंगर बिली एलीश (Billie Eilish) ने शानदार परफॉर्मेंस दी. रैपर स्नूप डॉग और डॉक्टर ड्रे ने अपने रैप से सभी की दिल जीत लिया.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------