Top Newsदेशराज्य

ट्रैफिक चालान भरना हुआ आसान, अब Paytm और PhonePe जैसे UPI ऐप्स से हो सकेगा भुगतान

नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को बड़ी राहत देते हुए चालान भुगतान की प्रक्रिया को बेहद आसान और हाई-टेक बनाने का फैसला किया है। अब आम जनता भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए किसी भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) प्लेटफॉर्म से अपने ट्रैफिक चालान का भुगतान कर सकेगी। इस नई पहल का मुख्य उद्देश्य डिजिटल गवर्नेंस को मजबूत करना, कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देना और आम आदमी की सुविधाओं में विस्तार करना है, ताकि चालान भरने के लिए लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

इस व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक हेडक्वार्टर) सत्य वीर कटारा ने इस एग्रीमेंट पर आधिकारिक मुहर लगाई। अधिकारियों के मुताबिक, दस्तावेज़ीकरण और प्रक्रिया से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और अब BBPS के साथ तकनीकी एकीकरण (Technical Integration) का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। ट्रैफिक चालान सिस्टम को BBPS इनेबल्ड यूपीआई ऐप्स के साथ जोड़ा जा रहा है, जिसका मतलब है कि जल्द ही आप Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे लोकप्रिय ऐप्स के जरिए चंद सेकंड्स में आसानी से चालान जमा कर सकेंगे।

यह कदम भारत सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ विजन को भी नई रफ्तार देने वाला साबित होगा। अक्सर देखा जाता था कि सड़क पर चालान कटने के दौरान कई बार वाहन चालकों के पास नकद राशि नहीं होती थी, जिससे उन्हें भारी असुविधा होती थी। लेकिन अब इस नई सुविधा के बाद कैश न होने की समस्या खत्म हो जाएगी। लोग मोबाइल निकालकर तुरंत भुगतान कर सकेंगे। दिल्ली पुलिस के इस प्रयास से न केवल लोगों का कीमती समय बचेगा, बल्कि पूरी चालान प्रक्रिया में पारदर्शिता भी आएगी और भुगतान का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------