Top Newsउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

राजधानी लखनऊ में बनेगा पीसीएस भवन, पहली बार मिलेगा पीसीएस संघ का कार्यालय और गेस्ट हाउस

PCS Bhawan in Lucknow: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जल्द ही पीसीएस अधिकारियों के लिए अपना भवन बनने जा रहा है। इस पीसीएस भवन में पीसीएस संघ का कार्यालय और गेस्ट हाउस दोनों की सुविधा उपलब्ध होगी। यह पहल प्रदेश में पहली बार की जा रही है। पीसीएस संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने पत्र जारी कर सभी पीसीएस अधिकारियों को इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी दी है।

अब तक नहीं था पीसीएस संघ का स्थायी ठिकाना
गौरतलब है कि अभी तक लखनऊ में पीसीएस संघ का कोई स्थायी कार्यालय या गेस्ट हाउस मौजूद नहीं था। शासकीय कार्य से पीसीएस अधिकारियों को अक्सर सचिवालय या न्यायालय आना पड़ता है, लेकिन रात्रि ठहराव के लिए उन्हें अलग-अलग जगहों पर व्यवस्था करनी पड़ती थी। कार्यालय के अभाव में संघ की गतिविधियों के संचालन में भी कई तरह की परेशानियां आती थीं, जिसके चलते राजधानी में पीसीएस भवन की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।

दो एकड़ भूमि के चयन के लिए समिति गठित
इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए पीसीएस संघ अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने लगभग दो एकड़ भूमि के चयन के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। संघ का लक्ष्य इसी माह भूमि क्रय की प्रक्रिया पूरी करने का है। इसके लिए पीसीएस अधिकारियों के सहयोग से धनराशि एकत्र की जाएगी।

पीसीएस अधिकारियों में खुशी की लहर
पीसीएस भवन की घोषणा से अधिकारियों में उत्साह देखा जा रहा है। राजधानी लखनऊ में अपना कार्यालय और गेस्ट हाउस बनने से न केवल प्रशासनिक कार्यों में सुविधा होगी, बल्कि संघ की गतिविधियां भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगी। इसे पीसीएस अधिकारियों के लिए एक ऐतिहासिक और अहम कदम माना जा रहा है।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------