लखनऊ PAC स्टेडियम में पेंशनर्स का जोश, दौड़ में दिखी बुजुर्गों की फुर्ती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान की ओर से 35वीं वाहिनी पीएसी स्टेडियम, महानगर में बुधवार को आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बुजुर्ग पुलिस पेंशनर्स ने गज़ब का उत्साह और फिटनेस का प्रदर्शन किया। पूर्व डीजीपी और संस्थान अध्यक्ष सुलखान सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
महिलाओं की पहली भागीदारी बनी आकर्षण का केंद्र
इस बार की प्रतियोगिता खास रही क्योंकि पहली बार महिला पेंशनर्स ने भी ओपन कैटेगरी में भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी सक्रियता ने आयोजन में नई ऊर्जा भर दी और दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया।
रोचक खेलों से भरा रहा आयोजन
प्रतियोगिता में तीन किलोमीटर वॉक रेस, गोला फेंक, चक्का फेंक, रस्साकशी और म्यूजिकल चेयर रेस जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। इन खेलों में पेंशनर्स ने फुर्ती और जोश के साथ हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के विजेता बने ये चेहरे
वॉक चाल (7080 आयु वर्ग): कृपाशंकर सिंह (प्रथम), मिथलेश (द्वितीय)
वॉक चाल (6070 आयु वर्ग): एसडी सिंह (प्रथम), राकेश राय (द्वितीय), अवधेश पांडेय (तृतीय)
गोला फेंक और चक्का फेंक: अनिल कुमार सिंह ने दोनों में जीत दर्ज की
रस्साकशी: पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की टीम विजेता, रामेश्वर दयाल की टीम उपविजेता
म्यूजिकल चेयर रेस: श्याम सुंदर ग्रोवर (प्रथम), सर्वेश कुमारी (द्वितीय), ब्राह्मदेव यादव (तृतीय)
सम्मान और समापन
पुरस्कार वितरण समारोह में सुलखान सिंह, रामेश्वर दयाल और महासचिव आरके चतुर्वेदी ने विजेताओं को सम्मानित किया।
इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी सेनानायक अनूप कुमार के निर्देशन में, सहायक सेनानायक रंजीत यादव और उनकी टीम ने निभाई।