बिजनेस

भारत में आने वाली पेट्रोल कारें: Maruti, Hyundai और Tata की नई पेशकशें

Upcoming Petrol Cars in India: अगर आप आने वाले महीनों में एक नई पेट्रोल SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। देश की तीन बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स अपनी नई पेट्रोल कारों के साथ मार्केट में धमाका करने वाली हैं। नवंबर 2025 तक कुल पांच नई SUVs लॉन्च की जा सकती हैं, जिनमें दमदार इंजन और लेटेस्ट फीचर्स का कॉम्बिनेशन मिलेगा।

Maruti Escudo

मारुति सुजुकी मिड-साइज SUV सेगमेंट में अपनी दूसरी बड़ी पेशकश के तौर पर Maruti Escudo लॉन्च करेगी। हालांकि लॉन्चिंग के वक्त इस कार को नया नाम मिल सकता है। यह SUV ग्रैंड विटारा पर आधारित होगी और केवल एरिना डीलरशिप के जरिए बेची जाएगी। इंजन ऑप्शंस में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड और CNG वेरिएंट शामिल होंगे। साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलेंगे।

New-Gen Hyundai Venue

हुंडई अपनी पॉपुलर SUV Venue को तीसरी जनरेशन में अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है। नया मॉडल बेहतर डिज़ाइन, एडवांस फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसमें तीन इंजन विकल्प मिलेंगे—1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल। फीचर्स की बात करें तो, इसमें डुअल 12.3 इंच स्क्रीन सेटअप, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और अपडेटेड ADAS सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है।

Tata Punch Facelift

टाटा मोटर्स अपनी सबसे पॉपुलर माइक्रो-SUV Punch को फेसलिफ्ट के साथ पेश करेगी। डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो इसे Punch EV से इंस्पायर बनाते हैं। इसमें नया बड़ा टचस्क्रीन, टच-बेस्ड HVAC पैनल और अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है। पावर के लिए इसमें 1.2 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 87 BHP और 115 Nm टॉर्क देगा। गियरबॉक्स ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT शामिल होंगे।

Tata Harrier और Safari Petrol

टाटा मोटर्स की दो फ्लैगशिप SUVs—Harrier और Safari—का पेट्रोल वर्ज़न भी नवंबर 2025 में लॉन्च हो सकता है। दोनों गाड़ियों में नया 1.5 लीटर TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 170 BHP पावर और 280 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ उतारा जाएगा। डिजाइन में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन परफॉर्मेंस पहले से ज्यादा दमदार होगी।

ध्यान दें

मारुति, हुंडई और टाटा की ये पांच नई पेट्रोल SUVs उन ग्राहकों के लिए खास होंगी, जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता देते हैं। आने वाले महीनों में ऑटो मार्केट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------